Satyavan Samachar

आजमगढ़:02 चोरी की मोटर साइकिल तथा अवैध असलहा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

02 चोरी की मोटर साइकिल तथा अवैध असलहा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक- 01.10.2023 उ0नि0 रामकिशोर शर्मा मय हमराह व स्वाट टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. विपिन कुमार प्रजापति पुत्र स्व0 कैलाश नाथ प्रजापति साकिन फरैइ रामपुर थाना रामपुर जनपद मऊ 18 वर्ष, 2. परमानंद राजभर पुत्र परशुराम साकिन फरैइ रामपुर थाना रामपुर जनपद मऊ 20 वर्ष को नियमानुसार दिनांक 1.10.23 को समय 09.05 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा कब्जे से दो अवैध देशी तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त –

1. विपिन कुमार प्रजापति पुत्र स्व0 कैलाश नाथ प्रजापति साकिन फरैइ रामपुर थाना रामपुर जनपद मऊ 18 वर्ष ,

 2.परमानंद राजभर पुत्र परशुराम साकिन फरैइ रामपुर थाना रामपुर जनपद मऊ 20

बरामदगी का विवरणः-

1-02 अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर 

2-हीरोहोण्डा सुपुर स्प्लेण्डर व स्प्लेण्डर प्लस 

*पूछताछ का विवरण–गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग मिलकर मोटर साइकिल की चोरी करते हैं तथा पकड़े जाने के डर से अपने पास असलहा रखते हैं यह मोटर साइकिल हमलोग बलिया व मऊ से चुराये हैं। 

पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 560/23 धारा 411/420/467/468 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली आजमगढ़                                  

आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

 01. उ0नि0 रामकिशोर शर्मा मय हमराह थाना कोतवाली आजमगढ़ ।

02. हे0का0 धर्मेन्द्र, हे0का0 पवन कुमार, हे0का0 अमित सिंह, का0 अवनीश सिंह, का0 सुनील कुमार प्रजापति स्वाट टीम प्रथम आजमगढ़ ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

115 आईएएस अफसरों को नये साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा !

Lucknow… उत्तर प्रदेश के 115 से ज्यादा आईएएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2009 बैच के अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होगे। इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदलेगी। इसके अलावा 2012 बैच के

Read More »

चेकिंग के दौरान एक दर्जन वाहनों को किया गया सीज !

अजीतमल औरैया।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर के निर्देशन पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जिसमे करीब एक दर्जन वाहनों को सीज  किया गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग कस्बा बाबरपुर अजीतमल में लगाकर विना हेलमेट,दस्तावेज, तीन सवारी आदि चेकिंग किया गया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस

Read More »

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं।

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम द्विवेदी ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसको निस्तारित करने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को

Read More »

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक

Read More »