राजीव यादव का राष्ट्रीय कबड्डी खेल मे हुआ चयन
मूल रूप से जनपद के ग्राम हीरानगर कन्चौसी निवासी हैं राजीव यादव
रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, खेल भवन, लखनऊ। संख्या: 2554/ सि०सर्वि०कब टीम/2023-24 कार्यालय आदेश दिनांक 25 सितम्बर, वर्ष 2023-24 में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कबडड़ी पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक त्यागराज स्टेडियम, त्यागराज नगर, नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश की सिविल सर्विसेज कबडड़ी पुरुष 14 खिलाड़ियों की टीम भाग लेगी। टीम का चयन क्रीडा अधिकारी, अमेठी द्वारा किया गया है। इस टीम में जनपद औरैया हीरा नगर कंचौसी निवासी राजीव यादव का चयन हुआ है। वर्तमान में वह जनपद फिरोजाबाद में सरकारी पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से उपरोक्त जानकारी दी है। कबड्डी टीम में चयन होने पर उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।
राजीव यादव ने खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, खेल भवन लखनऊ के कार्यालय आदेश का हवाला देते हुए बताया कि प्रदेशीय कबडड़ी पुरूष पर होने वाला व्यय शा०सं०-1255/42-67/ एस0पी0 / 77 दिनांक 03.01.1981 में निर्दिष्ट स्थायी आदेशों के अन्तर्गत मुख्य कल्याण निधि से वहन किया जायेगा। प्रदेशीय कबड्ड़ी पुरुष टीम के टीम मैनेजर विवेक यादव, वरिष्ठ सहायक, प्रयोजना रचना एवं मूलयांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान (नवीन प्रभाग) योजना भवन, लखनऊ को नामित किया गया है। उक्त टीम के सदस्यों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर होने वाले व्यय का भुगतान मदवार (वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का किराया श्रेणी-1 के अधिकारियों की भांति अनुमन्य दैनिक भत्ता, यात्रा भत्ता (12 से 24 घंटे की यात्रा के लिए रू0 100/- प्रतिदिन की दर से तथा 12 घंटे से कम किन्तु 8 घंटे से अधिक अवधि की यात्रा के लिए 1/2 की दर से यात्रा भत्ता देय होगा, की दर से एवं 8 घंटे से कम की यात्रा पर कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा), किट रु० 2,500 /- प्रति खिलाड़ी की दर से खिलाड़ियों द्वारा स्वयं व्यय किया जाना अनुमन्य है। खिलाड़ियों द्वारा किट क्रय कर टीम मैनेजर को बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत किया जायेगा, टीम मैनेजर एवं टीम प्रशिक्षक को किट दिये जाने की व्यवस्था नही है। व्यय विवरण प्रतियोगिता समाप्ति के 15 दिन में प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं। निर्धारित समय तक व्यय विवरण उपलब्ध न कराने की दशा में प्रतियोगिता पर व्यय धनराशि के भुगतान करने पर विचार नहीं किया जायेगा। मैनेजर का यह दायित्व होगा कि इस टीम के सभी सदस्यो को पूर्ण अनुशासित ढंग से प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निर्दिष्ट करने का कष्ट करें। प्रदेशीय 14 सदस्यीय कबडड़ी पुरुष टीम 2023-24 के खिलाड़ियो के अधिकारियों से अनुरोध है कि कृपया अपने अधीन कार्यरत अधिकारियो/ कर्मचारियों को दिनांक 13 अक्टूबर 2023 के अपरान्ह से प्रतियोगिता समाप्ति / वापसी तक की अवधि के लिए कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित करने का कष्ट करें कि वे अपनी उपस्थिति की सूचना लखनऊ में दिनांक 14 अक्टूबर 2023 के पूर्वान्ह में टीम मैनेजर को दें। प्रदेशीय टीम के सभी सदस्यो को उक्त अवधि में वित्तीय नियम संग्रह खण्ड -2 भाग-2 के मूल नियम-9 के अन्तर्गत वही वेतन तथा भत्ते देय होगें, जो उन्हें अन्यथा देय होगें। टीम की वापसी पर 15 दिनों में टीम मैनेजर द्वारा सूचनाएं अवश्य उपलब्ध करायी जाए। श्री यादव ने टीम में चयन होने का श्रेय अपने माता-पिता एवं पत्नी को दिया है। उन्होंने बताया कि टीम में चयन होने पर उन्हें अपने निज जनपद से लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
