रिपोर्टर रजनीश कुमार
अजीतमल औरैया।
औरैया जनपद में झोला छाप डॉक्टर के इलाज से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा जहां अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह से निरंतर दिन प्रतिदिन मृत्यु का सिलसिला जारी है।
इस वक्त की बड़ी खबर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबरपुर फफूद रोड स्थित शास्त्री नगर में झोला छाप डॉक्टर अनोखेलाल राजपूत के यहां इलाज कराने आई पार्वती पत्नी खुशी राम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बेरी कपरिया हाल निवास शास्त्री नगर बाबरपुर इलाज कराने आई जहां झोलाछाप डॉक्टर अनोखे लाल राजपूत ने महिला को बोतल लगा दी बोतल खत्म होते ही महिला की तबीयत बिगड़ गई और हालात को बिगड़ता देख झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। महिला मोती झील अस्पताल इटावा पहुंची उससे पहले उसकी रास्ते में मृत्यु हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन महिला के शव को लेकर डॉक्टर के पास आए और हंगामा शुरू कर दिया हंगामा बढ़ते देख क्लीनिक और मेडिकल संचालक वहां से भाग गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तभी कोतवाली प्रभारी ललित कुमार मय पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे घटना की सूचना क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, तहसीलदार जितेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अवनीश कुमार, आदि लोगों को दी गई वह भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे वहीं पर आराध्या मेडिकल स्टोर और उसके साथ में मकान के दरवाजे को भी सील कर दिया।