विद्युत विभाग के लापरवाही आए सामने
रिपोर्टर दिनेश शुक्ला
विद्युत करंट लगने से भैंस की मौत भैंस चलने गई खेतों पर जैसे ही विद्युत पोल के पास पहुंची तो पल में करंट आ रहा था
भैंस विद्युत पोल के नजदीक पहुंची तो वह चढ़ते चढ़ते विद्युत पोल के पास पहुंचकर करंट की चपेट में आ गई और देखते ही देखते अपना दम तोड़ दिया किसान ने बताया लगभग इसकी कीमत ₹100000 थी विजय बहादुर पुत्र रामस्वरूप निवासी रतनीपुर बीकापुर ने बताया की हम भैंस चरा रहे थे जैसे ही भैंस विद्युत खंबे के पास पहुंची और उसे करंट लग गया जैसे ही मैं दौड़ा जब तक भैंस जमीन पर गिर गई थी मैं शोर मचाया लोग खट्टा हो गए देखते ही देखते भैंस ने दम तोड़ दिया विद्युत विद्युत विभाग के लाइनमैन को फोन किया और लाइट को कट करवाया
