Satyavan Samachar

प्रशासन हुआ सख्त,दो क्लिनिक सीज सहित चार को नोटिस जारी

रिपोर्टर रजनीश कुमार

औरैया । अजीतमल क्षेत्र में झोला छाप के प्रति प्रशासन ने निगरानी बढ़ानी शुरू कर दी है। बीते दिनों मोहारी गांव और भीखेपुर गांव में हुई मौत को लेकर झोलाछाप पर आरोप लगाए गए थे।वही शुक्रवार की शाम प्रशासन ने शक्ति दिखाई।

बीते 3 सितंबर को क्षेत्र के मोहारी गांव निवासी अमर सिंह की इलाज के दौरान एक क्लिनिक पर मौत हो गई थी। वहीं बीते 6 सितंबर को क्षेत्र के भीखेपुर गांव निवासी उत्तम कुमार की भी भीखेपुर गांव स्थित एक क्लिनिक पर इलाज के दौरान मौत हो गई थी। स्वजनों ने क्लिनिक पर फर्जी डिग्री लिखकर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया था। साथ ही झोलाछाप द्वारा पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया था। क्लीनिक पर मौजूद स्टाफ, हंगामा देखकर भाग गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक को सीज किया था।
शुक्रवार की शाम बाबरपुर , अजीतमल कस्बे में खुले क्लिनिक, पैथोलॉजी आदि को चेक किया। उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा, सी एच सी अधीक्षक डा0 अवनीश कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान की बनाई गई संयुक्त टीम द्वारा की जा रही चेकिंग से झोला छाप में हड़कंप मच गया।
उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा ने बताया कि भीखेपुर में हुई युवक की मौत के बाद, जिलाधिकारी की ओर से संयुक्त टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए गए है। बाबरपुर कस्बे में कृष्णा मेडिकेयर सेंटर और अजीतमल कस्बे में प्राचीन नर्सिंग होम पर मौजूद स्टाफ की ओर से कोई कागजात न दिखा पाने से उन्हें सीज किया गया है। वहीं चार अन्य क्लिनिक संचालक जिन पर कोई डिग्री/डिप्लोमा है, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने और जिन के रजिस्ट्रेशन पूर्व में समाप्त हो चुके है, उन्हें रिनूवल कराने के लिए नोटिस जारी किए गए है। अभी पूरे क्षेत्र में लगातार यह अभियान जारी रहेगा। ताकि किसी भी मरीज के साथ कोई अप्रिय घटना न हो।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

फर्जी व कूटरचित दस्ताबेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

दीदारगंज आजमगढ़ दिनांक 18 सितम्बर को उ0नि0 करमुल्ला अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि पासपोर्ट धारक हरेन्द्र कुमार पुत्र फिरन्ती ग्राम-राजापुर हाउस पोस्ट हुब्बीगंज थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा अपना नाम व जन्मतिथि परिवर्तित कर फर्जी व कूटरचित दस्ताबेजों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवा लिया गया। जिसके

Read More »

सड़क गड्ढे में हुआ तब्दील हडवां (हर्षनगर )के ग्रामीणों ने शानिवार को किया विरोध प्रदर्शन

दीदारगंज आजमगढ़ गद्दोपुर से पुष्पनगर का कब होगा जीर्णोद्धार विधानसभा क्षेत्र गद्दोपुर से पुष्पनगर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में बढ़ा जनाक्रोश हडवां ( हर्षनगर) के ग्रामीणों ने बताया कि गद्दोपुर से पुष्पनगर बजार की दूरी करीब 7कि०मी०की दूरी है जाने वाली सड़क से कई गांवों का मेल है गद्दोपुर,बृहटा, लहरवां,हडवां,समुद्रपुर व अन्य गांव सम्मिलित

Read More »

ग्राम प्रधान के ऊपर लगा फर्जी भुगतान करने का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ बरदह आजमगढ़ विकासखंड ठेकमा की ग्राम पंचायत मुड़हर के ग्रामीणो ने आज विकासखंड परिसर में पहुंचकर खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अजय कुमार सरोज के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम प्रधान अजय कुमार सरोज व सचिव मनोज कुमार के द्वारा रोड, नाली, हैंड

Read More »

ये इश्क नहीं आसां पेंटर की कनाडा, केरल और UP में गर्लफ्रेंड, महंगे गिफ्ट देने के लिए लूटने पहुंच गया बैंक

यूपी के बाराबंकी के एक पेंटर ने इंस्ट्राग्राम से 3 गर्लफ्रेंड बनाई. एक कनाडा, दूसरी केरल और तीसरी बाराबंकी में. तीनों गर्लफ्रेंड पर प्रभाव जमाने के लिए पेंटर को उन्हें महंगे गिफ्ट देने थे, क्योंकि पेंटर ने खुद को अमीर बताया था. पैसे थे नहीं तो पेंटर को एक आइडिया आया. पेंटर को जानकारी हुई

Read More »