Satyavan Samachar

Weather Forecast: दिल्ली-NCR से UP-बिहार तक बढ़ेगा टेम्परेचर का टॉर्चर…इन 18 राज्यों में होगी बारिश, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम


हाइलाइट्स

IMD के अनुसार 8 जून से 11 जून के बीच तापमान बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश में तापमान में वृद्धि की उम्मीद है.
राजधानी दिल्ली में अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में मौसम (Weather Update) के बदलते मिजाज के कारण गर्मी में भी सुहावना मौसम का लोग लुफ्त उठा रहे हैं. बीच-बीच में बारिश (Rain) और बूंदाबादी ने लगातार लोगों को गर्मी के तपिश से बचाया है. इस बीच लोगों को मॉनसून (Monsoon Update) का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का लेटेस्ट अपडेट लोगों को परेशान कर सकता है. IMD के अनुसार 8 जून से 11 जून के बीच तापमान बढ़ने की संभावना है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार IMD ने बुधवार को बताया कि दिल्ली-NCR (Delhi-NCR Weather Update) और उत्तर प्रदेश में तापमान में वृद्धि की उम्मीद है. IMD की भविष्यवाणी ऐसे समय में आई है जब चिलचिलाती गर्मी पहले से ही लोगों को परेशान कर रही है. IMD के रीजनल हेड कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना है. 8 से 11 जून तक कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. राजधानी दिल्ली में अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. 10 या 11 तारीख तक दिल्ली-NCR का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

पढ़ें- Monsoon Update: मॉनसून का इंतजार खत्‍म, अगले 48 घंटों में केरल में देगा दस्‍तक, IMD ने किया कंफर्म, होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि बिहार में 7 से 11 जून, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 7 से 10 जून के बीच हीटवेव जारी रहेगी. 7 जून से 11 जून के बीच, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, तेलंगाना, झारखंड और तटीय आंध्र प्रदेश सहित क्षेत्रों में लू जारी रहने की उम्मीद है. इस बीच, विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल हो रही हैं.

आज यहां होगी बारिश
वहीं मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार गंभीर चक्रवात बिपारजॉय (Biporjoy) अगले 24 घंटों में अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तरपश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा. अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.

” isDesktop=”true” id=”6449925″ >

रायलसीमा, कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. राजस्थान में धूल भरी आंधी की गतिविधियों के साथ हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तरी पंजाब और सिक्किम में हल्की बारिश की संभावना है.

Tags: Delhi Weather Update, Heatwave, Rain, Weather Update

Source link

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »

मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक ।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के दृष्टिगतः- आज दिनांक 21.11.2024 को जनपद आजमगढ़ के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मनाई गई जयंती

जिला सागर मध्यप्रदेश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उपस्थित होकर कांग्रेस जनों ने स्व इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रमुख रूप से बरिस्ठ कांग्रेस

Read More »