Satyavan Samachar

दिल्ली में G20 का हो रहा है बड़ा महोत्सव देश-विदेश के आ रहे हैं मंत्री और प्रधानमंत्री ।। बताया जा रहा है कि दो या तीन दिन दिल्ली बंद रहेगी

।दिल्ली में कड़ी सुरक्षा पुलिस  और एनएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं जैसे कि लाल किला इंडिया गेट कमल मंदिर सारे तीसरे स्थल बंद रहेंगे

सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो

उनका इंतजार किया जा रहा है और उसके लिए सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा रहे हैं लेकिन जहां तक सजावट और उनके स्वागत के लिए जो वोटिंग लगाई गई है जो स्वागत के लिए सजावट हुई है उसकी पूरी तरह से तैयारी पूरी हो चुकी हैइस गाड़ी की क्या खूबियां है वह भी हम आपको बताएंगे लेकिन सबसे पहले देखिए इस इमरजेंसी और लॉजिस्टिक सप्लाई के तौर पर इस व्हीकल को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा दिल्ली पुलिस का लोगो देखेंगे इसका नाम दिया गया और विक्रांत इसको बोला जा रहा है इस व्हीकल के अंदर मौजूद है ताकि हर स्थिति से इस व्हीकल के जरिए तमाम जो लॉजिस्टिक है वह दिल्ली पुलिस और दिल्ली पुलिस गाड़ी चेक करने की मशीन हर चीज इसके अंदर है g20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जो भारत के विश्व गुरु बनने की दिशा में एक और बड़ा कदम है कैसे भारत डेवलपमेंटकिया जाए कि हम फिर से नेगोशिएटिंग टेबल पर बैठकर डिप्लोमेटिक इस चीज को सॉल्व करें और यह विश्व के कॉरपोरेशन पर ज्यादा बयान दिया जाए लेकिन मुझे लगता है कि इसमें भी परेशानी होगी यह तभी पता लगेगा कि जब मीटिंग पूरी हो जाएगी जब समिति पूरी हो जाएगी उसके बाद कितनी देर लगती है क्योंकि आम तौर पर ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बनी होती है जब चीन के प्रेसिडेंट या रूस के प्रेसिडेंट नहीं आ रहे हैं उनके प्रधानमंत्री यार प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री आ रहे हैं तो लेकिन इस पर भी रूस और चीन के डेलिगेशन द्वारा खिलाफत की जाएगी विरोध किया जाएगा तो मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी इस पर कुछ हो पाएगा हां यही जैसे मैंने कहा कि रूस और चीन का नाम लिए विनायक क्रिटिसिज्म उनको किया जाए चीन को लेकर अमेरिका के 2035 तक 10 ट्रिलियन उस डॉलर इकोनामी और 20173.86 रेट का इंटरेस्ट है पाकिस्तान को का के लिए मशीनरी पाकिस्तान के इकोनॉमिस्ट बहुत एग्जांपल देता हूं दुनिया में उनका प्रेम मिले और चीन को भारत तैयार है

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सीतापुर में दीन दहाड़े पत्रकार की हत्या पर रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित दिया ज्ञापन।

समाजिक एकजुटता कर पत्रकारों की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय बिकास होना सम्भव है -: सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबे की सरकार में भ्रस्टाचार चरम है, समाजिक

Read More »

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार!

थाना-गंभीरपुरः-दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरणः- राजाराम स्मारक इण्टर कालेज केन्द्र व्यवस्थापिका/प्रधानाचार्या श्रीमती रीना मौर्या

Read More »

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त !

दीदारगंज-आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के युवा पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की रविवार को गोली मारकर निर्मम हत्या कर

Read More »

महिलाओं को एक खून करने की इजाजत दी जाए…महिला नेता ने राष्ट्रपति को लिखा..!!

महिलाओं को एक खून करने की इजाजत दी जाए..महिला नेता ने राष्ट्रपति को लिखा.! एनसीपी-एसपी की नेता रोहिणी खडसे ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर ये

Read More »