रिपोर्टर रजनीश कुमार
आज दिनांक 04 सितम्बर 2023 को बार एसोसिएशन तहसील अजीतमल के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार जनपद हापुड़ में दिनांक 29/08/2023 को अधिवक्ताओं पर पुलिस ने जिस बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया जिसमें 25 अधिवक्ता घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है उक्त घटना से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है इससे क्षुब्ध होकर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता दिनांक 04.09.2023 से 06.09.2023 तक न्याय कार्य से विरत रहकर घटना की घोर निंदा करते हुए, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी अजीतमल की अनुपस्थिति में तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा को दिया जिसमें बार एसोसिएशन अजीतमल ने मांग की अवलंब जिलाधिकारी हापुड़ पुलिस अधीक्षक हापुड़ व क्षेत्राधिकारी हापुड़ का स्थानांतरण अभिलंब अन्यंत्र किया जाए तथा दोषी पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ अभिलंब मुकदमा दर्ज किया जाये व गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए और जो घायल अधिवक्ता है उन्हें मुआवजा दिया जाए प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस द्वारा जो मुकदमें दर्ज किये गये है उन्हे वापस (स्पंज ) किया जाये एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में लागू किया जावे । सरकार द्वारा मांगों पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आंदोलन की रणनीति पर विचार करेंगे ज्ञापन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषनारायन सक्सेना, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, एडवोकेट मंत्री सुनील कुमार कुशवाहा, के नेतृत्व में दिया गया मौके पर एल्डर कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सेंगर, एडवोकेट अरविंद कुमार सिंह सेंगर ,एडवोकेट धर्म नारायण प्रजापति, संदीप सक्सेना, गौरव त्रिपाठी, नगेन्द्र कुमार तिवारी, अनुज दोहरे, सर्वेश कुमार सविता, गोपाल सेंगर, पंकज चतुर्वेदी एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहे इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार प्रजापति एडवोकेट ने मीडिया को दी।