रिपोर्टर रजनीश कुमार:
फफूँद,औरैया। कस्बा के अछल्दा चौराहे पर दो युवक शराब पीकर कुछ दूर पहुंचे तभी आपस मे गाली गलौज करने लगे एक युवक ने पास में लगी फल की ठिलिया से चाकू उठाकर दूसरे युवक को मार दिया, जिससे युवक घायल हो गया। घटना देख आस पास के लोग आ गये जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज दिया तथा दूसरे युवक को थाने लेकर आई है।
थाना क्षेत्र के गांव ममरेजपुर आल (पाता) निवासी धर्म प्रकाश पुत्र महेशचन्द्र फफूँद में बाजार करने आया था, वह अछल्दा चौराहे पर स्थित शराब की दुकान से शराब पीने लगा, तभी वही पर विष्णु पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मुहल्ला केसरवानी फफूँद भी आ गया। उसने भी शराब पी तभी किसी बात को लेकर दोनों लोगो मे कहा सुनी होने लगी, उसके बाद दोनों लोग कुछ दूर चले। विष्णु ने पास में लगे फल के ठेले से चाकू उठाकर धर्म प्रकाश के सीने मे मार दिया, जिससे वह गिर गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गये, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया तथा दूसरे युवक विष्णु को थाने लेकर आई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शराब पीने को लेकर दोनों युवकों में झगड़ा हो गया था, घायल युवक को अस्पताल भेज दिया है तथा दूसरे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।