Satyavan Samachar

शहीदों को याद कर मनाया गया विमुक्ति दिवस समारोह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नगर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शहीदों को याद कर मनाया गया विमुक्ति दिवस इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रम मंत्री अनिल राजभर व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी साथ साथ युवा नेता रानू प्रताप राजभर आजमगढ़ व बब्बन राजभर पूर्व सांसद बिना राजभर हुआ अन्य नेता गढ़ मौजूद रहे श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 84 जातियां वी पूरे भारत में 12 सो जातियां विमुक्त जातियां में आती है अंग्रेजों द्वारा काला कानून से मुक्ति दिलाने वाले लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने बताया कि 31 अगस्त के दिन ही इस कानून से जितनी ही विमुक्त जातियां कैद थी सभी को आजाद कराया गया कानून खत्म किया गया उन्होंने कहा कि विमुक्त दिवस समारोह देश में पहली बार और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाया गया और कहा कि अब की बार देश की राजधानी में मनाया जाएगा और देश के कोने-कोने से विमुक्त जाति के लोगों को बुलाया जाएगा मैंने कहा कि कल कानून बनाने की आवश्यकता है अंग्रेजों को क्यों पड़ी क्योंकि जब हमारे लोगों ने अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा हम गुट बनाकर उन पर हमला करते थे जब अंग्रेज तंग आ गए तब उन्होंने कला पानी का कानून बनाया और जब हमारा देश आजाद हुआ तब ही इन सभी जातियों को स्वतंत्रता सेनानी घोषित कर देना चाहिए था इस बेईमान कांग्रेसियों ने ऐसा नहीं किया जिसका खामियाजा हमारा पूरा समाज भुगत रहा है उत्तर प्रदेश के अंदर 18 से 19 प्रतिशत विमुक्त जाति के लोग हैं पूरा राजभर समाज केवट माला निषाद बिंद पासी सोनकर समाज के ऐसी 84 बड़ी जातियां हैं जो विमुक्त जातियों के दायरे में आती है हमें सबको एक दूसरे के करीब लाना है साथ जोड़ना है और साथ लेकर चलना है उन्होंने कहा कि विमुक्त जाति का सर्वे होने वाला है और यह काम माननीय मुख्यमंत्री ने अनिल राजभर के विभाग श्रम विभाग को दिया है और जल्द ही कर शुरू होने वाला है
और सम्मेलन खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए लाखों लोगों को भोजन की व्यवस्था भी किया गया था जहां पर माननीय मंत्री अनिल राजभर के द्वारा बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया गया की कोई भूखा और प्यासा तो नहीं रह गया किसी चीज की कोई कमी तो नहीं रह गई उन्होंने होटल के मैनेजमेंट से भी पूछा सारी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक है और हर एक टेबल पर खुद जाकर चेक किया फिर संतुष्ट हुए और कहां की किसी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए और सभी ने इस चीज के लिए बहुत ही सराहा

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 9 वर्ष का बालक करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर !

अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में बसखारी मलिकपुर वार्ड नंबर 4 में 11000 वोल्ट की चपेट में आने से 9 वर्ष बालक झुलस गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे की बचने की उम्मीद कम है। बाजार वासियों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर भारी

Read More »

थाने में फरियादी युवक के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा, सिपाही निलंबित,जांच का आदेश !

अम्बेडकरनगर। युवक को थाने पर लाकर समझौता कराने और अभद्रता किए जाने के मामले में बेवाना थाने में तैनात दरोगा और मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बेवाना थाना क्षेत्र के

Read More »

एस एन मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित CME का हुआ आयोजन।

आगरा :-भारत सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व MTC मेडिसिन विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा LT-4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी व सी की जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित

Read More »

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सैनिक बन्धु बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

आगरा :- माह फरवरी की सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) सुनील कुमार (अ०प्रा०) द्वारा किया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारिजनों द्वारा स्वयं जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं

Read More »