दिनांक- 03.09.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में जनपद के *कुल 93 स्थानों* पर चेकिंग की गई जिसमें *कुल 1745 वाहनों को चेक* किया गया। बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नवयुवको द्वारा मोटरसाईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले *443 वाहनों का चालान* किया गया।
यूपी पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर।
लखनऊ: यूपी पुलिस ने सोमवार को वार्षिक रिपोर्ट की जारी यूपी पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर 217 अपराधी हुए ढेर, 7799 को लगड़ा कर पकड़ा वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक के कई आंकड़े पेश किए गए। यूपी पुलिस ने गैंगस्टर के तहत अरबों की संपत्ति जब्त की। अपराधियों की 140 अरब