Satyavan Samachar

आईएएस अलकनंदा दयाल अछल्दा क्षेत्र की प्रगति में देंगी योगदान

आईएएस अलकनंदा दयाल अछल्दा क्षेत्र की प्रगति में देंगी योगदान

पूर्व आईएएस पिता स्व देवी दयाल की याद में तीन स्कूलों को लिया गोद

 

 रिपोर्टर रजनीश कुमार

 

अछल्दा। औरैया। अछल्दा क्षेत्र के मुनागंज निवासी पूर्व आईएएस स्वर्गीय देवी दयाल की आईएएस पुत्री अलकनंदा दयाल ने अपने पिता की याद में पैतृक गृह क्षेत्र अछल्दा क्षेत्र की प्रगति में योगदान देने का निर्णय लेने के साथ शनिवार को क्षेत्र के तीन उन सरकारी विद्यालयों के उन्नयन के लिए उन्हें गोद भी लिया है जिनमें उनके पिता देवी दयाल ने शिक्षा ग्रहण की थी। आईएएस अलकनंदा द्वारा जिन विद्यालयों को गोद लिया गया उन विद्यालयों के बच्चों से बातचीत करने के साथ उन्हें टाफी व गिफ्ट भी दिए गए। अलकनंदा दयाल के पिता स्वर्गीय देवी दयाल की वर्ष 2021 में मृत्यु हो चुकी है और मौजूदा समय में अलकनंदा दयाल स्वयं भारत सरकार में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम मुनागंज निवासी सेवानिवृत आईएएस स्वर्गीय देवी दयाल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मोहम्दाबाद में उच्च प्राथमिक विद्यालय अछल्दा उच्च प्राथमिक विद्यालय अटसू इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सांफर व उच्च शिक्षा अजीतमल में ग्रहण की थी। भारत सरकार में सचिव के पद पर कार्यरत अलकनंदा दयाल ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय देवी दयाल ने सदैव अछल्दा क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे जिले की प्रगति का प्रयास किया है और वह स्वयं भी उनकी यादगार में अछल्दा क्षेत्र में उनके अधूरे सपनों को साकार करने के साथ क्षेत्र की प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मानव के विकास की कुंजी है ऐसे में

Error: Contact form not found.

बच्चों को चाहिए कि वह पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करें। अलकनंदा दयाल द्वारा बच्चों से सीधा साक्षात्कार भी किया गया। वहीं उच्च प्राथमिक अछल्दा के प्रधानाचार्य ओम कुमार पांडेय ने विद्यालय के निराकरण के लिये किचिन सेट टाईली करण कम्प्यूर सेट बाउंड्री बाल स्पोर्ट्स सामिग्री मांग की वही कन्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रजनी दोहरे ने विद्यालय में जल भराव की समस्या के निराकरण फर्नीचर की कमी दूर करने कंप्यूटर सिस्टम व स्पोर्ट्स सामाग्री उपलब्ध कराने मांग पर अलकनंदा दयाल द्वारा शीघ्र मांग पूरी करने का भरोसा दिया गया पानी की समस्या को निस्तारण हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार उर्फ रिंटू दुवे जल्द पानी की निकासी की समस्या को निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शरद राणा नगर पंचायत अछल्दा के अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ रिंटू दुबे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव डीसी मयंक उदैनियां ओम कुमार पांडे प्रधानआध्यापक अम्बरीश सिंह सहायक अध्यापक अमित सिंह कौशलेंद्र यादव पवित्र दुबे अभिषेक कुमार प्रीति यादव प्रधान देवेंद्र यादव सुभाष यादव कौशलेंद्र ठाकुर आदि के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

महाकुम्भ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा।

महाकुम्भ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा वन विभाग लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से करा रहा है पार्क का सौंदर्यीकरण बच्चों के ज्ञान वर्धन और मनोरंजन के लिए लगेगी वन्य जीवों की कलाकृतियां पार्क के नये गेट और महिला, पुरुष प्रसाधन का भी होगा निर्माण

Read More »

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा के यौन शोषण मामले में कानपुर में तयनात रहे आरोपी ACP मोहसिन खान की??

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा के यौन शोषण मामले में कानपुर में तयनात रहे आरोपी ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।  साथ ही दर्ज मुकदमे में अग्रिम कार्रवाई / विवेचना पर भी रोक लगा दी.. इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई के बाद जस्टिस सांगवान और जस्टिस इदरीसी ने ACP मोहसिन

Read More »

प्रेम विवाह के बाद घर लौटे दंपती तो तड़तड़ाईं गोलियां, युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए घटना को दिया अंजाम, कई लोग हुए घायल

बरेली। यूपी के बरेली स्थित इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा में मंगलवार सुबह एक ही समुदाय के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दरअसल, प्रेम विवाह कर डेढ़ महीने बाद जब प्रेमी युगल घर लौटा तो युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में दूसरे

Read More »

उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित प्रेस रूम का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उद्घाटन किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित प्रेस रूम का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री सतीश महाना जी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में

Read More »