आजमगढ़ 31 अगस्त– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज तहसील सगड़ी के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर में बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते हुए जिलाधिकारी ने महुला, गांगेपुर, हाजीपुर, जमुवारी होते हुए बेलहिया ढाला का निरीक्षण किया।
बाढ़ के कारण बेलहिया पुल बह गया था, जिसका जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। यह पुल अजगर आराजी अजगरा, मालवी, बेलहिया, अचल नगर, गरीबदुबे, इस्माईलपुर सोनौरा आदि गांव को सीधा महुला गढ़़वल बाध से जोड़ता है। पुल से 12 गांव के 15000 की आबादी का आवागमन होता है। जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त बेलहिया पुल के निर्माण के लिए बाढ़ खंड बिभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता को स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया।
इसी के साथ ही उन्होने सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए मैप का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने उप जिलाधिकारी सगड़ी श्री अतुल गुप्ता को निर्देश दिए कि बराबर चक्रमण करते रहे। नदी किनारे के कौन-कौन से गांव पहले प्रभावित होते हैं, उन गांवों के बारे में जानकारी लिया। वहीं पानी से गांव घिर जाने के बाद लोगों को किन आश्रय स्थलों पर रखा जाता है, इसकी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड विभाग को निर्देशित किया कि बंधे में हुए रैंन कट को 02 दिन के अंदर भर दिया जाए, उक्त कार्य में लापरवाही होने पर विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि बाढ़ की समस्याओं पर नजर बनाए रखें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, एसडीएम सगड़ी श्री अतुल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आई.एन. तिवारी, अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार, तहसीलदार विवेकानंद दूबे, ग्राम प्रधान राजमान यादव, खाद्य बिभाग के अनूप शाही सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने दिनांक 18 सितंबर से 24 सितंबर तक आईटीआई मैदान आजमगढ़ में आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी खंड द्वितीय को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखें एवं मंच को सुव्यवस्थित बनाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पहले सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।
44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड