थाना- बरदह दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास– 07.08.2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 03-08-2023 समय करीब 12.00 बजे दिन में मेरी बहन बैंक में खाता खुलवाने के लिए घर से गयी लेकिन आज तक घर वापस नही आयी । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 331/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 30/08/23 को उ0नि0 जुबेर अहमद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपह्रता को अजाऊर नहर से बरामद कर लिया गया है । अपह्रता के बयान अन्तर्गत धारा 161 CRPC, अवलोकन मेडिकल रिपोर्ट, अवलोकन पीड़िता का मार्कशीट व बयान गवाह के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त मिलन पुत्र गंगाराम निवासी नन्दना थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात का नाम प्रकाश में आया व धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी । दिनांक 31/08/23 को समय 11.45 बजे बंधवा तिराहे से अभियुक्त मिलन पुत्र गंगाराम निवासी नन्दना थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0 331/23 धारा 363/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना बरदह, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- मिलन पुत्र गंगाराम निवासी नन्दना थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम – 1. उ0नि0 जुबेर अहमद मय हमराह थाना बरदह, आजमगढ़
