सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया
औरैया। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०) अशोक कुमार ने टेंपो टैक्सी यूनियन, बस यूनियन के पदाधिकारी/चालकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को निर्देशित किया की यात्रा के दौरान किसी भी महिला के साथ कोई दुर्व्यवहार की घटना कारित न हो तथा सभी यात्रियों से दूरी को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित शुल्क से अधिक किराया न लिया जाए।उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक नशे में वाहन न चलाएं तथा वाहन सवारियों में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं। बैठक में संभागीय निरीक्षक (प्रावि०) बलवंत सिंह यादव व वरिष्ठ सहायक उत्सव तिवारी सहित यूनियन के पदाधिकारी व वाहन चालक आदि उपस्थित रहे।