सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
विधुत पोल गाड़ते हुए पानी की पाइप लाइन फटी, मोहल्ले बासी पानी को हुए परेशान
अजीतमल औरैया।
नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के लक्ष्मी नगर बाबरपुर एसबीआई बैंक के सामने विधुत पोल गाड़ते हुए पानी की पाइप लाइन फटी, मोहल्ले बासी पानी को हुए परेशान रास्ते में निकलने को हो रहे परेशान तकरीबन एक सप्ताह से लोग परेशान हुए जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं ईओ विजय सिंह और एसडीओ अजय यादव को अवगत कराया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ लोगों ने कल एसडीएम को अपनी शिकायत देने की बात कही। मोहल्ला बासी राहुल सेंगर का कहना है कि ठेकेदार को कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाते उन्होंने बताया की आज अभी एक बच्चा खेलते हुए गड्डे में गिर गया जिसको पास बैठे लोगों ने बचाया। इस तरह जगह-जगह खुदे गड्डे दे रहे हादसे को दावत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और विद्युत विभाग को इस गंभीर समस्या का हल ढूढना होगा।