Satyavan Samachar

आजमगढ़ 29 अगस्त– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण मुक्त की गई चारागाहों की सूची एसडीएम से लेकर तत्काल नेपियर घास, हरे चारे की बुवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त स्थाई एवं अस्थाई गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित किए गए गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में हरे चारे एवं भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए

आजमगढ़ 29 अगस्त– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण मुक्त की गई चारागाहों की सूची एसडीएम से लेकर तत्काल नेपियर घास, हरे चारे की बुवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त स्थाई एवं अस्थाई गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित किए गए गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में हरे चारे एवं भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
जिलाधिकारी ने यह निर्देश कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को देते हुए कहा कि जनपद में कहीं भी निराश्रित गोवंश छुट्टा नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवंश एवं छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के लिए समस्त खंड विकास अधिकारी अतिरिक्त अस्थाई शेड का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर सभी खंड विकास अधिकारी 2 से 3 दिन के अंदर अतिरिक्त शेड का निर्माण कर छुट्टा गोवंश को संरक्षित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी वेटनरी ऑफीसर्स गोआश्रय स्थलों पर उपस्थित रहकर प्रत्येक दिन की सूचना विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी वेटनरी ऑफिसर्स गौ आश्रय स्थलों पर पानी निकासी की व्यवस्था एवं कीचड़ आदि ना रहे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन निरीक्षण की जियो टैग फोटो पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में हाईवे एवं अन्य सड़कों पर छुट्टा पशु नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कैटल कैचर क्रियाशील रहे तथा तत्काल शिकायत मिलने पर गोवंश को पड़कर गोआश्रय स्थल पर संरक्षित कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी संवेदनशीलता के साथ मृतक गोवंश को निर्धारित मानक के अनुसार निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी गो आश्रय स्थलों के संपर्क में रहकर पशुओं की स्थिति में सुधार लाएं, उन्हें पर्याप्त मात्रा में पशु आहार एवं हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पशुओं की सुपुर्दगी सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई !!

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत को सीएम ने बताया अद्भुत, असाधारण, अतुल्य इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के हर सदस्य का किया अभिनंदन, की इतिहास गढ़ते रहने की कामना लखनऊ, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन चैंपियंस हॉकी प्रतियोगिता में

Read More »

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ??

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई असंवैधानिक है। हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते है। आभार प्रकट करते है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद है कि बुलडोजर कार्रवाई हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि न्याय के

Read More »

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार !

योगी सरकार मियावाकी तकनीक से काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक कर रही विकसित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का करेंगे शुभारंभ दोनों स्थानों पर लंबी आयु वाले पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और मालियों की होगी तैनाती 1 एकड़ भूमि पर पौधरोपण के साथ

Read More »

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »