Satyavan Samachar

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आज़मगढ़ के आदेश

आजमगढ़ 28 अगस्त– आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में रक्षा बन्धन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ यथा खोया, दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाईयां, समस्त प्रकार की मिठाईयां एवं अन्य खाद्य पदार्थो को उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निकट करतालपुर तिराहे स्थित खाद्य पदार्थ की प्रष्ठिनों का निरीक्षण किया गया। खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ सफाई हेतु निर्देश देते हुए निरीक्षण पत्र जारी किया गया तथा वहां से मिठाई की दुकान से 01 बर्फी तथा 01 छेना मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया। तत्पश्चात् खाद्य सचल दल आगे बढ़ते हुए भंवरनाथ पहुंची भंवरनाथ चौराहे पर स्थित मिठाई की प्रतिष्ठानों तथा मिठाई विक्रेताओं को सभी मिठाईयों पर अनिवार्य रूप से उपयोग की तिथि अंकित करने का आदेश दिये गए तथा वहां से 01 छेना की मिठाई का नमूना लिया गया। तत्पश्चात् खाद्य सचल दल कप्तानगंज बाजार पहुंची वहां से 01 छेना मिठाई व 02 दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया। खाद्य सचल दल की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के सदस्यों ने छतवारा पहुंची। छतवारा स्थित खाद्य पदार्थ की विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया तथा वहां से मिठाई की दुकान से 01 छेना की मिठाई का नमूना लिया गया। टीम आगे पढ़ते हुए चण्डेश्वर श्री दुर्गा जी पी0जी0 कालेज के सामने पहुंची वहां से 01 दूध तथा चक्रपानपुर पी0जी0आई0 स्थित प्रतिष्ठान से 01 खोया का नमूना तथा जहानागंज से 01 बर्फी व 01 बेसन का नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित जांच नमूनों को जांच हेतु लखनऊ प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। इस प्रकार आज खाद्य सुरक्षा सचल दल ने कार्यवाही के दौरान कुल 11 नमूनों का संग्रहण संदेह के आधार पर जांच हेतु किया गया। खाद्य कारोबारकर्ताओं को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आम जनमानस से अपील की गयी कि वे पैक्ड खाद्य सामग्री लेने से पहले उसकी बेस्ट बिफोर एवं एक्पायरी डेट जांच परख करने के पश्चात् ही क्रय करें तथा चमकीली एवं रंगीन मिठाईयों से परहेज करें।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आज़मगढ़ सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमार कार्यवाही त्यौहार के दृष्टीगत अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की गयी कि मिलावटी खाद्य पदाथों की बिक्री न करें। अन्यथा पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उक्त छापेमार दलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, कीर्ति आनन्द, संजय कुमार सिंह, राम बुझावन चौहान, प्रेम चन्द्र, लालमणि यादव, अंकित कुमार सिंह तथा अमर नाथ शामिल रहें।

Satyavan Samachar

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई !!

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत को सीएम ने बताया अद्भुत, असाधारण, अतुल्य इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के हर सदस्य का किया अभिनंदन, की इतिहास गढ़ते रहने की कामना लखनऊ, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन चैंपियंस हॉकी प्रतियोगिता में

Read More »

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ??

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई असंवैधानिक है। हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते है। आभार प्रकट करते है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद है कि बुलडोजर कार्रवाई हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि न्याय के

Read More »

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार !

योगी सरकार मियावाकी तकनीक से काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक कर रही विकसित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का करेंगे शुभारंभ दोनों स्थानों पर लंबी आयु वाले पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और मालियों की होगी तैनाती 1 एकड़ भूमि पर पौधरोपण के साथ

Read More »

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »