Satyavan Samachar

जल भराव की समस्या से जूझ रहे धर्मपुर जहूर अली वासी शिक्षा से वंचित हो रहे छात्र

 

औरैया –
विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत धर्मपुर जहूर अली के छात्र व निवासी जलभराव की समस्या से वर्षो से जूझते नजर आ रहे है।
दलित वस्ती धर्मपुर जहूर अली गांव में एक इण्टर कालेज भी चलता है। जिसकी पढ़ाई की गुड़बत्ता क्षेत्र में कई वर्षों से कायम किये हुये है। जिसमे आस पास गांवो के छात्र व छात्राये जाने से वंचित रह जाते है। जिसके परिणाम स्वरूप फफूंद , अछल्दा ,दिबियापुर, रामगढ इन दूर दराज के कालेजो में जाने पर मजबूर है। पैसा खर्च होने के बाबजूद भी साबारी का साधन नही है। जबकि धर्मपुर जहूर अली के आस पास बने ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चे जल भराव के कारण स्कूल आने पर मजबूर होते है। कहने को सरकार विकास का दम भरती नही थकती जबकि ग्रामीण क्षेत्र में धर्मपुर जहूर अली जैसे गांव देखने में पोल खुल जाती है।
ग्राम पंचायत पाता से मात्र लगभग 1 किमी० दूर ग्राम पंचायत पुर्वा आशा आशा मात्र लगभग 1.5 किमी० व ग्राम पंचायत धर्मपुर जहूर अली के मजरा लोहरई से मात्र लगभग 1 किमी० के बीचों बीच वसा धर्मपुर जहूर अली गांव वर्षो से सम्पर्क मार्ग को मोहताज है। यहाँ पर मजेदार बात ये है। जिस गांव के नाम से ग्राम पंचायत बनी है। उस गांव में जाने को रास्ता नही हैं। इस देनिये हालत के लिए प्रशासन से लेकर ग्राम प्रधानों की भूमिका कम नही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है। कि पाता पुर्वा आशा व धर्मपुर जहूर अली के ग्राम प्रधान चाहते तो मनरेगा के द्वारा भी पक्का सम्पर्क मार्ग बना सकते थे। परंतु दलित वस्ती व दलितों का कालेज होने से गांव उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। ऐसी हालत में जिला प्रशासन ने समस्या के तरफ ध्यान न दिया तो ग्रामीण क्षेत्र के वच्चो का भविष्य अंधकार में जाना तय है।

सुधीर सिंह राजपूत औरैया जिला से मीडिया प्रभारी एवं क्राइम रिपोर्टर

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

यूपी में बिजली का निजीकरण के विरोध मे एक जनवरी को पूरे प्रदेश में बिजली कर्मी मनाएंगे काला दिवस ।

लखनऊ  यूपी में बिजली का निजीकरण के विरोध मे एक जनवरी को पूरे प्रदेश में बिजली कर्मी मनाएंगे काला दिवस  प्रदेश में निजीकरण के विरोध में अभियंताओं और कार्मिकों का विरोध देखा जा रहा  बीते शुक्रवार को गोरखपुर में हुई पंचायत में बिजली के निजीकरण के विरोध मे आंदोलन जारी रखने का हुआ एलान  बिजली

Read More »

बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।

44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड

Read More »

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय ने लहराया परचम!

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय जो प्रायगराज में रहकर तैयारी करते थे जिनका पैतृक गाँव माहुल पाकड़पुर मे है। शिशुवेन्द्र के पिता से वकील है। बिहार पीजीटी मे शिशुवेन्द्र ने टॉप किया । राजनीति इतिहास में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। पूरे जिले का नाम उन्होंने रोशन किया है । शिशुवेन्द्र ने बताया

Read More »

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »